'मुद्रा स्फीति की दर पर कैसे काबू करेंगे नए गवर्नर?'

Aug 20, 2016, 03:41 PM

उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है. वो मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लेंगे. बैंकों के नॉन परफ़ार्मिंग एसेट के लिए वो क्या नीति अपनाएंगे? उनके सामने क्या चुनौतियां होंगी? इन्हीं विषयों पर बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा ने बात की इकॉनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली (इपीडब्ल्यू) के संपादक परंजॉय गुहा ठाकुरता से. और पढ़ें http://bbc.in/2bFhrSY