'दुखी हूं कि गोल्ड नहीं ला पाई '

Aug 21, 2016, 12:26 PM

भारत की दीपा कर्मकार ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं. वो बड़े मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं. दीपा ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो दुखी हैं कि वो अपने देश को मेडल नहीं दिलवा पाई. दीपा कहती हैं कि ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उनके बीएस नंदी को द्रोणाचार्य अवार्ड मिले. वो इस बार इसके लिए पूरी तरह से योग्य हैं. और पढ़ें- http://bbc.in/2bV4d7W