भारत की आवाज़ थे देवकीनंदन पांडे
Aug 26, 2016, 12:44 PM
1990 तक किसी भी भारतीय ने अगर देश या दुनिया की बड़ी घटना का समाचार कभी आकाशवाणी पर सुना होगा तो उसे देवकीनंदन पांडे की खनकदार,गरजदार और रोबीली आवाज़ सुनने का सौभाग्य ज़रूर मिला होगा. अपनी आवाज़ के बल पर पूरे भारत में घर घर मे मशहूर होने का करिश्मा देवकीनंदन पांडे ने किया था. उनकी पंद्रहवीं बर्सी पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में