मदर टेरेसा के पास थीं सिर्फ तीन साड़ियां
पोप फ़ासिंस परसों यानि 4 सिंतंबर को सेंट पीटर्स स्क्वायर में मदर टेरेसा को संत घोषित करेंगे. मैसिडोनिया में जन्मी मदर टेरेसा ने भारत में अपने जीवन के 68 साल निर्धनतम लोगों की सेवा में अर्पित कर दिए. दुनिया के असहाय औरगरीबों की उनकी सेवा के लिए उन्हें 1979 को नोबेल शाँति पुरस्कार दिया गया था. जब वो ये सम्मान ले कर भारत लौटी थीं तो पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कहा था, ‘ अभी तक आप भारत की माँ थी. अब आप पूरी दुनिया की माँ बन गई हैं.’ उनकी 19वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में’