जब एस डी बर्मन की साहिर से हुई तकरार
Oct 02, 2016, 11:54 AM
साहिर ने ज़ोर दिया कि उन्हें सचिनदेव बर्मन से एक रुपया ज़्यादा पारिश्रमिक दिया जाए. सचिनदेव बर्मन भी ख़ुद्दार शक्स थे. उन्होंने साहिर की शर्त को मानने से इंकार कर दिया और फिर दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.