'मुझे मेरा बच्चा लौटा दो'
Oct 19, 2016, 11:32 AM
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि वो गायब हुए छात्र नजीब अहमद की ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. मामला 14 अक्टूबर की रात माही मांडवी हॉस्टल का है जब रिपोर्टों के मुताबिक कुछ छात्रों के बीच झड़प हुई जिसके बाद नजीब लापता हैं. बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने नजीब अहमद की मां फ़ातिमा नसीर से बात की. #jnu #missingstudent #jnumissingstudent