'हिजाब पहनना निजी पसंद का मामला है'

Nov 02, 2016, 11:38 AM

भारत की महिला निशानेबाज़ हिना सिद्धू ईरान में खेल मुक़ाबलों में हिजाब पहनने की शर्त से इनकार कर दिया है. इसके बाद हिना सिद्धू की चर्चा हिंदुस्तान से लेकर ईरान तक हो रही है. हर कोई हिना से जानना चाहता है कि एशियन एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने का फ़ैसला आखिर उन्होंने क्यों लिया. वे कहती हैं, “मेरे लिए यह एक सामान्य सी बात है. मुझे किसी चीज़ पर अगर यक़ीन नहीं है तो मुझे इसका हिस्सा नहीं बनना है.”