लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले गानों का चलन कितना सही?
Dec 14, 2016, 07:05 AM
बॉलीवुड के गानों में अक़्सर हीरो हीरोइन का पीछा करता है, उसे परेशान करता है और ज़बरदस्ती उससे दोस्ती करने की कोशिश करता है. हीरोइन बार-बार मना करती है लेकिन आख़िरकार मान जाती है. हाल ही में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब पर भी इस चलन पर सवाल उठानेवाला एक वीडियो जारी हुआ. क्या बॉलीवुड ऐसा चित्रण अनजाने में करता है? या जानते-बूझते हुए? बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और सुशांत मोहन की पड़ताल.