दास्तान-ए-कोहेनूर
Jan 20, 2017, 12:17 PM
दास्तान-ए-कोहेनूर
जब 1851 में पहली बार कोहेनूर को लंदन के क्रिस्टल पैलेस में प्रदर्शित किया गया तो न सिर्फ़ पूरा लंदन, बल्कि पूरा ब्रिटेन उसे देखने वहाँ उमड़ पड़ा. आने वाले दिनों में कोहेनूर दुनिया में ब्रिटेन के सैन्य दबदबे और शान का सबसे बड़ा प्रतीक बन गया. कोहेनूर के इतिहास पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना