जब भारतीय सैनिकों ने चीनियों को ज़मीन सुंघाई

Sep 15, 2017, 02:39 PM

1967 में नाथु ला में चीन से हुई मुठभेड़ में चीन के 300 सैनिक मारे गए थे. 1962 के सिर्फ़ पाँच साल के भीतर भारतीय सैनिकों ने सिद्ध किया कि चीनी भी हाड़ मांस के बने है और उन्हें भी हराया जा सकता है. एक रक्षा विष्लेषक ने सटीक टिप्पणी की, ‘ दिस वाज़ फ़र्स्ट टाइम इंडिया गेव चाइना अ ब्लडी नोज़ !’ नाथु ला मुठभेड़ के 50 वर्ष होने पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना