हेडिंग - रानीगंज : 'नुकसान मुसलमानों का ही नहीं हिंदुओं का भी हुआ'
Apr 01, 2018, 08:04 PM
टेक्सट- पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बीती 26 मार्च को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा था. अब हिंसा की आग बुझ गई है. लेकिन दंगे के दौरान हुए नुक़सान के ज़ख्म हरे हैं जिन्हें भरने में लंबा अर्सा लग सकता है.
सुनिए बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा की ग्राउंड रिपोर्ट
तस्वीर- रामचंद्र पंडित- क्रेडिट बीबीसी