मुख्तार अंसारी माफिया डॉन कैसे बना, मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उड़ी अंसारी की नींद

Episode 4,   Jul 16, 2018, 08:38 AM

"उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में अपने सहयोगी डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से बादा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सदमे में है। सूत्रों की मानें तो मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर सुनने के बाद से मुख्तार अंसारी कई दिन से बैरक से बाहर नहीं निकला है। मुख़्तार अंसारी खाना-पीना भी नहीं खा रहे है और न ही किसी पर विश्वास कर रहा है, हर किसी को शक की नजर से देख देखता है। बागपत जेल में हुई इस हत्या के बाद बंदियों के परिजन भी दहशत में है और बंदियों के परिजन जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर है।बता दें कि पूर्वांचल का कुख्यात डॉन मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है। बीते दिनों मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से मुख्तार अंसारी की दिन और रात बेहद सदमे में गुजर रही है, मुख्तार को इस समय जान का खतरा सता रहा है। वहीं, दूसरी ओर बांदा जिला प्रशासन व जेल प्रशासन ने मुख्तार की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है। साथ ही जेल की पहरेदारी भी चाक-चौबंद कर दी गई है। मुख़्तार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये है। बता दें कि बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में कथित रूप से शामिल होने व कई संगीन मामलों के आरोप में मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। उसकी बैरक में किसी भी बंदी रक्षक को जाने की इजाजत नहीं है और जेल की हर बैरक में दो दिन से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, बंदियों या बैरकों से अभी तक कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। अपर एसपी बांदा ने बताया कि जेल की बाहरी सुरक्षा भी चाक-चौबंद की गई है, जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। अन्य बंदियों के मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और उनकी सघन तलाशी ली जा रही है। सुनील राठी