शिवसेना को मिला सबसे अधिक चंदा, आप रही दूसरे स्थान पर

Episode 27,   Aug 09, 2018, 07:43 AM

साल 2016-17 में क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को कुल 91.37 करोड़ का चंदा मिला था. इसमें शिवसेना को जहां सबसे अधिक चंदा मिला वहीं आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे स्थान पर रही. यह जानकारी मंगलवार को जारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की एक रिपोर्ट से सामने आई है. गैर सरकारी संस्था एडीआर के अनुसार, साल 2016-17 में विभिन्न क्षेत्रीय दलों को 6,339 दानों में कुल 91.37 करोड़ रुपये की कुल राशि प्राप्त हुई. इसमें 20 हजार रुपये से कम और उससे अधिक दोनों की राशि शामिल है. अगर पार्टियों की बात करें तो शिवसेना को 297 दानों में कुल 25.65 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसके बाद आप को 3,865 दानों में 24.73 करोड़ वहीं शिरोमणि अकाली दल को कुल 15.45 करोड़ रुपये मिले. यह रिपोर्ट राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग में जमा की गई जानकारी पर आधारित है. इसमें 72.05 फीसदी चंदा (65.83 करोड़ रुपये) तीन दलों शिवसेना, आप और अकाली दल को मिला है. अगर वृद्धि की बात करें तो 2015-16 की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 में सबसे अधिक बढ़ोतरी असम गण परिषद के दान में 7,183 फीसदी इसके बाद शिरोमणि अकाली दल 5842 फीसदी और फिर जेडीएस के दान में 596 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.