इस बागी ने उड़ाई योगी आदित्यनाथ की नींद, पूर्वांचल में फूंका बगावत का बिगुल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के सहयोगी और बेहद करीबी रहे सुनील सिंह के बागी तेवर अब सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं. योगी की सेना से अलग होकर बागी तेवर के साथ सुनील सिंह ने योगी के गढ़ पूर्वांचल से बगावत का बिगुल फूंक दिया है. हिन्दू युवा वाहिनी के सामने हिन्दू युवा वाहिनी भारत नाम का संगठन बनाकर योगी को ही टक्कर देने के लिये सुनील सिंह ने बस्ती में भगवा पद यात्रा निकाली. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सुनील सिंह को पूर्वांचल का शेर कहते हुए नारे लगाए, सुनील सिंह गोरखपुर के रहने वाले हैं और काफी सालों से वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष थे. मगर पिछले चुनाव के दौरान सुनील सिंह और योगी आदित्यनाथ के बीच विवाद पैदा हो गया. जिसके बाद से लगातार सुनील सिंह बागी तेवर के साथ अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश मे जुटे रहे. आगामी 2019 के चुनाव से पहले सुनील सिंह हिन्दू युवा वाहिनी भारत संगठन का गठन कर नए जोश के साथ राजनीति के मार्केट में उतर आए हैं. सुनील सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घोषणा की कि 2019 तो नहीं मगर 2021 में उनकी पार्टी बड़े दल के रुप में उभर कर सामने आएगी. उनका लक्ष्य दिल्ली है और वे इसके लिए हिन्दुओं को एकजुट कर संगठन से जोड़कर चुनाव मैदान में उतरेंगे.