बिहार के आरा में हैवानियत का नंगा नाच, महिला को निर्वस्त्र कर भरे बाज़ार पीटा
बिहार के भोजपुर जिले में महिला को निर्वस्त्र करके पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आईजी एनएच खां खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है उन पर भी कार्रवाई होगी। दरअसल, सोमवार को भोजपुर जिले के बिहिया में एक युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने के बाद हिंसक भीड़ ने रेड लाइट इलाके में रहने वाली एक महिला की निर्वस्त्र करके पिटाई की। उग्र लोगों ने रेड लाइट इलाके में तोड़फोड़ करके तीन घरों में आग भी लगा दी थी। रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त बिमलेश कुमार शाह के रूप में हुई। वह बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रेड लाइट के एक घर के लोगों ने युवक की हत्या करके शव को रेल ट्रैक के पास फेंक दिया। उधर, युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इसे जीआरपी का मामला बताकर शव उठाने से मना कर दिया। जीआरपी ने भी कह दिया कि मामला पुलिस का है। इस दौरान वहां भीड़ बढ़ती गई। साथ ही, खबर फैल गई कि रेड लाइट इलाके में युवक के पैसे छीने गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लोग भड़क गए और उपद्रव शुरू कर दिया। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे उग्र भीड़ रेड लाइट इलाके में घुस गई। वहां तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। हिंसक भीड़ ने वहां रहने वाली एक महिला को पकड़ लिया। उसकी निर्वस्त्र करके पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस के कुछ जवान थे वह मूकदर्शक बने रहे। शाम करीब 5 बजे शाहपुर, गजराजगंज जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू की। जवाब में हिंसक भीड़ ने रेलवे लाइन से पत्थरों को उठाकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे। आसपास के घरों में घुसकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। बिहिया में हुए बवाल के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की। बिहिया के थानेदार कुंवर गुप्ता समेत 8 को सस्पेंड कर दिया। इनमें जीआरपी आरा के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बिहिया जीआरपी के सब इंस्पेक्टर तपेश्वर सिंह, एक हवलदार व चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। बिहिया में एसपी अवकाश कुमार कैंप कर रहे हैं। बिहिया थाने में धनंजय कुमार को नियुक्त किया गया है।