कांग्रेस की बढ़ी लोकप्रियता, प्रियंका गांधी की चुनाव में एंट्री से बीजेपी टेशन में !
कांग्रेस पार्टी में आज कल प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ने की चर्चायें काफी तेजी से होती दिख रही हैं. जिले में कांग्रेस पार्टी के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पोस्टर छपवा कर सोशल मीडिया पर प्रिंयका गांधी वाड्रा के राजनीति में आने की मांग फिर उठने लगी है. अभी हाल ही में इलाहाबाद से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रायबरेली में दो पोस्टर वायरल हुये हैं. जिले में इन पोस्टरों से काफी हलचल मची हुई है क्योंकि रायबरेली कांग्रेस का किला माना जाता है जहां वर्तमान में यहां की सांसद सोनिया गांधी हैं. उनका लगातार स्वास्थ्य गिरने से यहां की जनता प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में देखना चाहती है. प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगी. अभी हाल ही में यूपी के इलाहाबाद में एक पोस्टर वायरल हुआ था. ठीक उसी तरह से आज रायबरेली में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां भी दो पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किये है. जो प्रियंका गांधी को उनकी दादी इंदिरा गांधी का रुप बता रहे हैं. यह संगठन कांग्रेस पार्टी की एक इकाई है. जिसमें ज्यादातर छात्रों और युवा लड़के ही इस संगठन में हैं जो अपने नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के कदमों पर चलते हैं और उनकी मांग भी है कि इस पार्टी को अब युवा ही आगे लायेगें. जिससे देश का प्रधानमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बनें. प्रियंका वाड्रा गांधी सक्रिय राजनीति में फिलहाल अभी आने की उम्मीद नहीं दिखती है. अगर रायबरेली में प्रियंका गांधी चुनाव में उतरती तो अब तक उनकी टीम ने जिले में काम करना चालू कर दिया होता. सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन सभी लोगों की अपनी अलग-अलग टीम काम करती हैं क्योंकि प्रियंका गांधी का कहना है अभी मेरी मां रायबरेली की सांसद हैं वह ही पार्टी सही और गलत के निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम है. आगे पार्टी में 2019 के चुनाव की देखरेख करने के लिये हम पार्टी और देश की जनता के साथ हर समय कदम से कदम और हर सुख दुख में बराबर साथ देते रहेगें. प्रियंका गांधी रायबरेली में पार्टी की प्रभारी भी है. वह पार्टी की सारी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखती हैं. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल के साथ हर समय बात करती रहती हैं कि पार्टी में क्या होना है क्या नही. इसकी भी बराबर वह चर्चा करती रहती हैं. रायबरेली ही नहीं प्रदेश और देश के यूथ की मांग है प्रियंका गांधी है.