Article 35 A की सुनवाई के चलते कश्मीर में तनाव , श्रीनगर में बंद का ऐलान
जम्मू कश्मीर में लोगों को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 35ए के नई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. अनुच्छेद 35ए की नई याचिका बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया दीपक मिश्रा की अध्यक्ष्ता में होगी.
अश्विनी उपाध्याय की नई याचिका में कहा गया है कि यह अनुच्छेद दूसरे राज्यों के लोगों से शादी करने वाली जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है. आप को बता दें कि भाजपा प्रवक्ता कि नई याचिका में ये भी कहा गया है कि अनुच्छेद 35 ए मनमाना और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है क्योंकि ये ऐसी महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है जो अपनी मर्जी और राज्य के बाहर के व्यक्ति से शादी करती हैं.
इस मामले में कोर्ट को ये तय करना है कि मामले को संविधान पीठ में भेजा जाए या नहीं. अनुच्छेद 35ए पर दायर की गई कई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पहले से ही सुनवाई कर रहा है.