6 मुख्यमंत्री, जो बिगड़ गए तो नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में बुरी तरह हार जाएंगे !

Episode 58,   Sep 01, 2018, 06:57 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते मंगलवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी तैयारियों एवं संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की थी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, विजय रुपाणी आदि ने भी हिस्सा लिया था. बीजेपी ने जोर दिया कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी को साथ लेते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पहले से अधिक बहुमत से सरकार बनाएगी. सत्ता में वापसी के लिए पार्टी की नजर छह बड़े राज्यों की 219 सीटों पर है. ये राज्य हैं: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़. 2014 के चुनाव में इन पांच राज्यों की 219 सीटों में से बीजेपी ने 202 सीटें जीती थीं. इस तथ्य को ध्यान में रखकर ही चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है. सवाल यह है क्या ये बीजेपी के लिए यह आसान होगा? आइये इन राज्यों के समीकरणों पर एक नजर डालते हैं