छीना मोबाइल फिर गई जान, मुंबई लोकल ट्रेन में फटका गैंग का आतंक बरकरार
ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन पर रात के समय चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े एक युवक चेतन अहीरराव के हाथ से मोबाइल फोन छीनने और इस कारण गिरकर चेतन की मौत के आरोप में अजय सोलंकी को ठाणे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी वारदात स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। ठाणे रेलवे पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर सोलंकी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। ठाणे रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र शिरतोडे के मुताबिक, मुंबई के एक अस्पताल में काम करने वाले नासिक निवासी 35 वर्षीय चेतन अहीरराव 19 अगस्त को रात के समय लोकल ट्रेन से कल्याण जा रहे थे। रात 12:45 बजे ट्रेन जैसे ही कलवा स्टेशन से चली, तो प्लैटफॉर्म पर खड़े सोलंकी ने डिब्बे में दरवाजे पर चेतन के हाथ पर जोर से झपट्टा मारा। इससे चेतन के हाथ से मोबाइल फोन प्लैटफॉर्म पर गिर गया। लड़खड़ाकर चेतन भी प्लैटफॉर्म पर गिर गए। गाड़ी की गति तेज होने के कारण चेतन को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने चेतन के शव को अस्पताल पहुंचाया था।