लालकृष्ण आडवाणी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़े तो बना देंगे ये दो रिकॉर्ड

Episode 62,   Sep 03, 2018, 06:16 AM

गांधी नगर से सांसद होने के बावजूद वे अब तक चुनावी प्रचार में नज़र नहीं आए हैं. अब कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि आडवाणी 2019 का चुनाव लड़ेंगे या नहीं. 89 साल के आडवाणी यदि 2019 में चुनाव लड़ेंगे तो उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बनेगा और यदि नहीं लड़ेंगे तब भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा. बता दें कि आने वाले 8 नवम्बर को आडवाणी 90 वर्ष के हो रहे हैं और 2019 लोकसभा चुनाव तक वे 91 वर्ष के हो जाएंगे. ऐसे में आडवाणी यदि 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो 91 की उम्र में ऐसा करने वाले वो पहले सांसद होंगे और यदि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वो ऐसे पहले राजनेता होंगे जो 91 की उम्र में लोकसभा से रिटायर होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सभी बड़े नेता गुजरात में चुनाव प्रचार करते हुए नज़र आ चुके हैं. लेकिन अब तक आडवाणी के चुनाव प्रचार को लेकर कोई खबर नहीं आई है. गौरतलब है कि आडवाणी का गुजरात से पुराना नाता रहा है. वे यहां से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. फिलहाल वे गांधीनगर की लोकसभा सांसद है. इसके पहले तक आडवाणी ने हर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में गुजरात में प्रचार किया था, लेकिन बीजेपी से साइडलाइन किए जाने के बाद से उन्होंने राजनीति खासकर गुजरात से दूरी बना रखी है.