कश्मीर से शुरू हुई 'दर्द' के इलाज़ की खोज, ICRA की अनूठी पहल
जम्मू कश्मीर में पहलीं बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दुनिया के कई देशों जिनमे अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया व कई अन्ये देशो के जाने माने डॉक्टर हिस्सा ले रहे है। ICRA द्वारा आयोजित की जा रही इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 'पैन' यानी की इंसान को होने वाले 'दर्द' पर देश विदेश से आये 300 डॉक्टर अध्ययन करेगे और अपने द्वारा की गयी रीसर्च को एक मंच पर सांझा करेगे जिससे मेडिकल साइंस को कई नये आयाम मिलेंगे। ये ऐसा पहला मौका होगा जब जम्मू कश्मीर में अन्तरष्ट्रये डॉक्टरों की टीम अपने अध्ययन व जानकरी को भारत के सभी राज्यो के डॉक्टरों के साथ सांझा कर अपने और समूचे विशव की बेहतरी की तरफ एक नया कदम बड़ायेगी।