दुश्मन के उड़े होश ! भारतीय सेना में शामिल होगा S 400 मिसाइल

Episode 120,   Oct 06, 2018, 06:20 AM

अमेरिका के विरोध के बावजूद भारत ने रूस से एस 400 डिफेन्स मिसाइल का सौदा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र पुतिन इस सौदे पर हस्ताक्षर भी कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार साल 2020 तक रूस इस मिसाइल प्रोजेक्ट को पूरा कर पांच एस मिसाइल भारत को सौंपेगा. इसके अलावा भारत और रूस के बीच 8 अहम समझौते हुए है. जिसमे गगणयान,ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, नेचुरल रिसोर्स, व्यापार, इंवेस्टमेंट, नाभिकीय ऊर्जा के शान्तिपूर्ण सहयोग से लेकर सौर ऊर्जा तक, टेक्नोलॉजी से लेकर टाइगर कन्वर्सेशन और सागर से लेकर अंन्तरिक्ष तक के मुद्दों पर दोनों देशों में सम्झुअत हुआ है. द्विपक्षीय मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन साझा बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के सम्बन्धों का और भी विशाल विस्तार होगा.