मोदी और पुतिन की दोस्ती लायी रंग, भारत को मिलेगा S-400

Episode 122,   Oct 06, 2018, 06:22 AM

भारत और रूस के रक्षा संबंधों को शुक्रवार को नया आयाम मिला। पांच S 400 ट्राइंम्फ मिसाइल सिस्टम पर भारत ने हस्ताक्षर कर दिया है। जानकारों का कहना है कि ये सिर्फ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं हैं बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत और मजबूत हो जाएगा। यही नहीं इस डील से साफ है कि दुनिया के किसी भी ताकतवर मुल्क के दबाव में भारत नहीं आएगा। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और रूस के बीच शीर्ष स्तर पर बैठक हो रही है। यह बैठक न केवल आपसी रिश्तों को और पुख्ता करेगी बल्कि अमेरिका को भी ये संदेश होगा कि अब भारत दुनिया के विकसित मुल्कों के साथ बराबरी का व्यवहार करेगा।