मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा?
चुनाव आयोग ने 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 दिसंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे। 11 दिसंबर को सभी पांचों राज्य के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे, बाकी राज्यों में एक ही चरण में मतदान होंगे। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होंगे।