तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 बीजेपी का वादा, सत्ता में आए तो करेंगे ये काम

Episode 131,   Oct 16, 2018, 09:35 AM

लगभग साढ़े चार साल पहले स्थापित राज्य तेलंगाना में, निर्वाचन आयोग ने तय वक़्त से करीब नौ महीने पहले विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के सी राव ने अपने पद इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था, इस वजह से तेलंगाना में तय वक्त से पहले चुनाव हो रहा है. के सी राव के फैसला लेने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. वहीं बीजेपी भी राज्य में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए लोक-लुभावन वादे कर रही हैं.