कमल नाथ की कहानी, कभी इंदिरा गांधी ने कहा था तीसरा बेटा
इस साल के अंत में, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में तीन ऐसे शख्स हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. पहले शख्स हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, इनका संबंध सिंधिया राजघराने से हैं. दुसरे हैं, दिग्विजय सिंह, जो 1993 से लेकर 2003 तक मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री रह चुके हैं. और तीसरे व्यक्ति का नाम है कमल नाथ, कमल नाथ कांग्रेस के कार्यकाल में वे उद्योग मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, वन और पर्यावरण मंत्रालय, सड़क और परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और मौजूदा समय में वे मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष हैं. इस वीडियो में हम बात करेंगे कमलनाथ के अब तक के सियासी सफर के बारे में