केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सीबीआई चीफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, मोदी सरकार की बढ़ी मुश्किलें

Episode 150,   Oct 25, 2018, 09:01 AM

सीबीआई के अंदर मचे घमासान को शांत करने और संस्था की विश्वसनीयता को बचाए रखने के लिए मोदी सरकार ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना दोनों को छुट्टी पर भेज दिया है. एक दुसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले दोनों ही शीर्ष अधिकारीयों को फोर्स लीव पर भेजे जाने के बाद उनके सीबीआई मुख्यालय स्थित दफ्तरों को सील कर दिया गया है. ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अग्रिम आदेशों तक सीबीआई की बागडोर एम नागेश्वर राव के हाथों में होगी.

लेकिन यह विवाद और गहराता जा रहा है. सीबीआई में नंबर 1 अफसर आलोक वर्मा केंद्र सरकार के इस कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा की याचिका को स्वीकार कर लिया है और उसपर 26 अक्टूबर यानी इसी शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.