Statue of unity की ये खासियत हैरान कर देगी !
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ बनकर लगभग तैयार हो गई है। 182 मीटर ऊंची इस विशाल प्रतिमा का अनावरण 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चूंकि उसी दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी मनाया जाता है। इसमें भी कोई शक नहीं कि ये प्रतिमा देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की ऊंचाई से दोगुनी और रियो डी जनेरो में ‘क्राइस्ट द रिडीमर’ से चार गुनी होगी। न्यूयॉर्क शहर की पहचान ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की ऊंचाई 93 मीटर है, जबकि रियो डी जेनेरो की ‘क्राइस्ट द रिडीमर’ प्रतिमा 38 मीटर ऊंची है। #statueofunity