राफेल डील से डरी मोदी सरकार, सीबीआई विवाद पर राहुल गांधी का हमला !
सीबीआई में मचे घमासान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को दिल्ली के लोधी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पुलिस ने पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत, आनंद शर्मा के अलावा कई नेताओं को गिरफ्तार किया था. पुलिस इन सभी नेताओं को बस में भरकर लोधी थाने ले गई. फिर उसके कुछ घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया. थाने से रिहा होते ही राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि चाहे जितना बार भी गिरफ्तार कर लो, लेकिन हमारा चौकीदार चोर है.
राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने राफेल डील में चोरी की है, पूरा देश इस बात को समझ रहा है. प्रधानमंत्री भाग नहीं सकते हैं, जितनी बार गिरफ्तार करना है कर लो मुझे फर्क नहीं पड़ता है. पुलिस चौकी से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हमारे प्रधानमंत्री देश के हर एक संस्था पर हमला कर रहे. उनकी कोशिश है कि कैसे भी करके सभी संस्था को अपने नियंत्रण में लाया जाए.
नरेंद्र मोदी देश की सभी संस्थाओं पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने यहां लोगों के बीच ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चौकीदार को चोरी नहीं करने देगी.
कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सीबीआई दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ, वाटर कैनन और बैरिकेटिंग भी की गई है.