कॉर्पोरेट चंदा का सबसे बड़ा हिस्सा एक ही पार्टी को क्यों?

Episode 194,   Nov 15, 2018, 08:26 AM

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है आपको समाचार पत्रों और चैनलों में एक राजनीतिक दल द्वारा दुसरे राजनीतिक दल पर लगाए जाने वाले आरोपों और प्रत्यारोपों की भरमार मिलेगी, लेकिन आज हम इस वीडियो मने बात करेंगे राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे के बारे में. प्रूडेंट नाम की इलेक्टोरल ट्रस्ट को वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1,69,31,75,000 चंदा के रूप में मिला, इसमें से प्रूडेंट ट्रस्ट ने 1,69,30,00,000 राजनीतिक दलों को बांट दिया.'प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट' अलग-अलग कंपनियों से मिलने वाले चंदा में से लगभग पूरा ही भाजपा को दान कर देता रहा है. उदाहरण के लिए, इस साल मिले कुल 169 करोड़ रुपए के चंदे में से 144 करोड़ इस संस्था ने भाजपा को दिए.