आंध्र प्रदेश के बाद बंगाल में भी सीबीआई को नो एंट्री

Episode 204,   Nov 19, 2018, 09:15 AM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बाद देर रात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सीबीआई के जांच-पड़ताल के लिए ‘नो एंट्री’ का आदेश दे दिया है. बनर्जी ने उस समझौते से अपनी आम सहमति वापस ले ली है, जिसके तहत सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को राज्य में कार्रवाई का अधिकार मिला हुआ था. यानी कि अब आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सीबीआई को राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही कार्यवाई करने मिलेगी.

बता दें कि इसके पहले, शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सीबीआई द्वारा सूबे की जांच-पड़ताल पर रोक लगा दी थी. नायडू के इस फैसले पर सीएम बनर्जी का समर्थन भी और उन्होंने कहा,‘‘चंद्रबाबू नायडू ने बिल्कुल सही किया है. बीजेपी अपने राजनीतिक हितों के लिए सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.’