बीबीसी के वर्षांत कार्यक्रम में 26 दिसंबर की कड़ी सुनिए दिव्या आर्य से
भारत में सस्ते हुए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट पैक्स की वजह से पॉर्न वीडियो और यौन हिंसा के वीडियो बड़ी तादाद में देखे जा रहे हैं. बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य की विशेष पड़ताल के पहले भाग में कल आपने सुना कि नौजवान लड़कों के बीच बढ़ते इस चलन का लड़कियों पर क्या असर हो रहा है. आज दूसरे भाग में जानते हैं एक ऐसी संस्था के बारे में जो इन वीडियोज़ की पीड़िताओं की मदद कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया कंपनी और सरकार... पॉर्न के ख़िलाफ़ भारत की इस लड़ाई में अपनी ज़िम्मेदारी कैसे निभा रही हैं.