वेब सीरीज़ पारंपरिक सिनेमा को कैसे दे रही चुनौती सुनिए सुमिरन प्रीत से
सेक्रेड गेम्स’ और ‘मिर्ज़ापुर’ की वजह से वेब सिरीज़ की लोकप्रियता और बढ़ी है.. और मनोरंजन के इस नए तरीके ने आम जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. दो साल पहले भारत में जिस चीज़ को एक्सपेरिंमेंट माना गया आज उसमें बड़े-बड़े सितारे काम कर रहे हैं. बीबीसी ने नवाज़ुद्दीन सिद्दकी, पंकज त्रिपाठी और शाहरुख ख़ान जैसे कलाकारों से जाना कि आख़िर इन वेब सिरीज़ में ऐसी क्या ख़ास बात है. बीबीसी संवाददाता सुमिरन प्रीत की इस पेशकश में जानिए कि क्या ये माध्यम.. टीवी या सिनेमा को टक्कर दे पाएगा?