रेज़ांग ला – जब 124 भारतीय जवान भारी पड़े 1000 चीनियों पर
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया, जिसमें 1947 से अब तक भारत द्वारा लड़े गए युद्धों में मरने वालों की वीरता को याद किया गया है. 1962 में चीन के साथ हुई रेज़ांग ला की लड़ाई को भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक माना जाता है. इसमें 13 कुमाऊँ की चार्ली कंपनी के 124 में से 114 जवान मारे गए थे और मेजर शैतान सिंह को भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र मिला था. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं 1962 में चीन के साथ हुई रेज़ांग ला की उस लड़ाई को