जब भारत ने असंभव को संभव कर दिखाया !
May 17, 2019, 09:58 AM
30 मई से इंग्लैंड में 12 वीं विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है जहाँ भारत ख़िताब का प्रबल दावेदार है. भारत ने पहली बार 1983 में विश्व कप जीता था जब उन्होंने फ़ाइनल में उस समय की विश्व की नंबर 1 टीम वेस्ट इंडीज़ को 43 रनों से हरा कर दुनिया को चकित कर दिया था. उस मैच के रोमाँचक क्षणों का सिलसिलेवार ब्योरा दे रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में