रस्गोत्रा जिन्होंने काम किया नेहरू, इंदिरा और राजीव के साथ
Jun 21, 2019, 12:30 PM
94 वर्षीय महाराज कृष्ण रस्गोत्रा भारतीय विदेश सेवा के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला था. रस्गोत्रा मोरक्को, ट्यूनीशिया, फ़्राँस और हॉलैंड में भारत के राजदूत रहे और 1985 में भारत के विदेश सचिव के पद से रिटायर हुए. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं एम के रस्गोत्रा के दिलचस्प और घटनापूर्ण जीवन पर