जब एक कुमांयु की महिला बनीं पाकिस्तान की ‘फ़र्स्ट लेडी’
Aug 09, 2019, 02:56 PM
जब एक कुमांयु की महिला बनीं पाकिस्तान की ‘फ़र्स्ट लेडी’
हाल ही में दीपा अग्रवाल और तहमीना अजीज़ अय्यूब की एक किताब प्रकाशित हुई है, ‘द बेगम’ जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली की पत्नी राना लियाक़त अली के जीवन की कहानी को बहुत रोचक अंदाज़ में बयान किया है. राना लियाक़त अली का जन्म अल्मोड़ा के कुमायुं ब्राह्मण परिवार में हुआ था जिन्होंने बाद में ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था. बाद में उन्होंने लियाक़त अली से विवाह किया था. राना लियाक़त अली की कहानी बयान कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में