इंदिरा गांधी को अपनी बहन मानते थे यासेर अराफ़ात
Aug 23, 2019, 12:26 PM
जब भी कभी फलस्तीन के संघर्ष की बात होती है, तो वहां के नेता के तौर पर आज भी एक ही व्यक्ति की छवि सामने उभरती है, वो हैं यासेर अराफात. शुरू में वो इजरायल के अस्तित्व के सख्त खिलाफ थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसराइल के साथ ओसलो समझौता किया जिसके लिए उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया. यासेर अराफ़ात की 90 वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में