हिंदुत्व राजनीति के पहले सिरमौर थे बलराज मधोक
Episode 847, Feb 28, 2020, 11:28 AM
एक ज़माने में बलराज मधोक की गिन्ती भारत के शीर्ष दक्षिणपंथी नेताओं में होती थी. 1966 -67 में वो भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने लेकिन अटलबिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी में आगे आने की वजह से वो धीरे धीरे पार्टी में नेपथ्य में चले गए. बलराज मधोक की जन्म शताब्दी पर उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में